ईमेल आईडी कैसे बनाते है ?/Email id banana hai mujhe : यही आप लोग google पर ढूढतें है और पूछते रहते है की New email id banana hai. इसके अलावा आपको हम computer और mobile की सहायता से आसानी से gmail id बनाना सिखायेंगे.
आप चिंता मत करिये आपको हम इस लेख के माध्यम से यह बताने वाले है की आप अपना official Email Id कैसे बनाये क्यों की आज के Digital युग में एक email address बनाना काफी महत्वपूर्ण है इस लिए बिना दे किये इस लेख को शुरू करते है जिसका टॉपिक है ई मेल क्या है और ईमेल id कैसे बनाते है.
आज कल हर कामों जैसे किसी रजिस्ट्रेशन के लिए , Blog बनाने या किसी फॉर्म को भरने, Resume बनाने, और अन्य किसी भी काम जो online हो उसे करने के लिए Email Account या Gmail Id जरूरी होती है. इस लिए हम आपको Email आईडी क्या होता है और mobile से ईमेल आईडी कैसे बनाते है यह बताने वाले है तो चलये शुरू करते है – Email खाता क्या होता है.
Email क्या है? (Email id in HIndi)
gmail id बनाने से पहले आपको Email क्या होता है इसके बारे बताते है.
Email का मतलब होता है – इन्टरनेट सुचना पत्र
जब पुराने जमाने में लिफाफे या पत्र की सहायता से सूचनाओं का आदान प्रदान होता था जिससे आपको किसी भी व्यक्ति को आपका हल चाल पूछने और महत्वपूर्ण सुचना को शेयर करने में किया जाता था. उसी तरह इन्टरनेट के आविष्कार के बाद इस इलेक्ट्रिक मेल को शुरू किया गया.
Email की सहायता से हम किसी भी फाइल, Documents, text, Video, इमेज और अन्य चीजो को जोड़ कर किसी भी अन्य google account या Email Account पर भेज सकते है. इसमें आप बिल्कुल पत्र की तरह ही लिख कर किसी को भेज सकते हो. बस इसमें आपको पते की जगह उस व्यक्ति का Email Address लिखना होता है.
Email full Form In Hindi
Email का पूरा नाम – Electronic Mail होता है.
आज हर एक के पास अपना ईमेल होता है, यदि आपके पास Gmail Account नही है तो आज ही अपना gmail id बनाये और फ्री में email आईडी बनाना सीखें.
gmail अकाउंट बनाने से पहले आपको जानना चाहिए की gmail क्या होता है और gmail full form क्या होता है जिसे आपको gmail account बनाने में आसानी होगी. आज कल बहुत सी वेबसाइट की मदद से आप इलेक्ट्रॉनिक मेल (Email) आसानी से भेज सकते है जिनमे सबसे popular है Gmail, Yahoo Mail, Rediff Mail इत्यादि है.
gmail क्या है? (gmail in hindi)
जीमेल google का ही एक प्रोडक्ट है, यह एक email भेजने का साधन है जो फ्री में किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक email को आसानी से भेजने में सहायता करता है. Gmail की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में गूगल ने की थी और साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दे की गूगल के इस प्रोडक्ट Gmail को गूगल के ही डेवलपर Paul Buchheit ने बनाया है.
gmail full form – gmail full form in hindi
हमने आपको gmail kya hai के बारे में बताया है अब हम आपको इसका full form बताने वाले है ताकि आपको ज्यादा सिखने को मिले.
gmail का फुल फॉर्म Google mail होता है क्योकि इसे google ने ही बनाया है.
चलिए अब हम आपको बताते है की Gmail Id कैसे बनाते है? (create new email account in hindi) और Google Account बनाने का तरीका, जिससे आपको कभी भी email id banana hai mujhe यह खोजना मुश्किल न हो.
Upi Full Form | UPI क्या है और कैसे काम करता है?
रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में
NDA Full Form|National Defence Academy – National Democratic Alliance क्या है
18 जरुरी Best WordPress Plugins For Blog in Hindi (Blogger Always Use)
शुरुआत से Blogging Kaise Kare – Step by Step – Complete Guide
Gav Me Paise Kaise Kamaye – गाँव में पैसे कमाने के तरीके
Jio Mart क्या है ” देश की नई दुकान” – Jio Mart की पूरी जानकारी हिंदी में
Email ID बनाना सीखें mobile और computer से – ईमेल आईडी कैसे बनाये
दोस्तों आज कल email id या gmail id बनाना बहुत ही आसान है इसके अलावा google account को आप फ्री में भी बना सकते है. हमे पता है की आप Gmail ID Banane Ka Tarika ढूंड रहे है तो आपको हम इस लेख की मदद से New Email Id बना सकते है. तो चलिए बिना देर किये आपके सवाल Gmail ID Banana Hai का सही जवाब आपको हम देते है.
#1 सबसे पहले Google Chrome Browser को open करें
आपको google chrome में https://www.google.co.in/ को log On करना है यानि इस लिंक को खोलना है.
#2 ब्राउज़र पर gmail.com टाईप करके search करें
अब आप अपने pc में open किये गये Browser से https://www.gmail.com पर जाये. यह google के द्वारा Email Account बनाने और मैनेजमेंट की official वेबसाइट है. जिससे आप फ्री में email id create कर सकते है.

#3 इसके बाद Create Account पर क्लिक करें
create account बटन पर क्लिक करके आप अपना नया gmail account यानि गूगल खाता बना सकते है. जैसे ही आप create account में क्लिक करते है आपको दी option दिखाई देते है. पहला option ‘For Myself’ और दूसरा ‘To Manage My Business’.

यह आपको पहला option ‘For Myself’ को select करना है.
#4 Create your Google Account के form में अपनी जानकारी भरें
इस form में आपको first Name और आपका Last Name भरना है. इसके बाद आप को User Name को डालना है, इसमें आप वही लिखे जो आपका first और last नाम है.

अब आपको अपना Password दो बार डाल करके Next बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको अपना mobile number, Recovery Email यदि आपके पास available है तो submit करें. अब आपको अपना Date Of Birth और Gender select कर Next बटन को hit करना है.
#5 Google के नियमों और शर्तो को Accept करें
अब आपको google की Privacy and Terms को I Agree के बटन को दबा कर स्वीकार करना होगा. यदि आप google की policyको फॉलो नही करते है तो आपका google Account को google कभी भी suspend कर देता है.

#6 बधाई हो आपका free Gmail Account बन गया है
अब आप किसी को भी अपनी email id यानि gmail Id से Mail कर सकते है जिसमे आप विडियो, text, Audio, image, links, और लेख इत्यादि सेंड कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े :-
Mobile Phone Ka Data (Deleted Data) Recover Kaise Kare In Hindi
ब्लॉग वेबसाइट के लिए Best web hosting कहा से खरीदे – हिंदी में
SEO friendly Blog Post कैसे लिखें (15 Pro Tip) हिंदी में
Quora app se paise kaise kamaye
DP Full Form – DP क्या है और DP का full form होता है
NEFT FULL FORM | NEFT क्या है और पैसे कैसे भेजें – हिंदी में
HTTP & HTTPS क्या है? इनका full form क्या होता है और HTTP और HTTPS में क्या अंतर है?
दोस्तों इस प्रकार से आप अपना खुद का email account create कर सकते है. इस लिए हमने आपको आसान भाषा में Email Id (Gmail Id) कैसे बनाते है? यह बताया है.
यदि आपको इस पोस्ट Google Account बनाने का तरीका को लेकर कोई प्रश्न है तो हमें comment box में जरुर पूछ लेवें. और भी कुछ सिखने के लिए Techshole.com को पढ़ते रहिये.
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही Techshole.com का Fownder हु. इस Best Hindi Blog पर Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.
सम्बंधित लेख
ब्लॉग Website में Life Time के लिए Free SSL Certificate कैसे लगाये
Google Account Delete कैसे करे – Email id हटाने का तरीका हिंदी में
Mobile Phone Ka Data (Deleted Data) Recover Kaise Kare In Hindi
2 thoughts on “Email Id (Gmail Id) कैसे बनाते है? Google Account बनाने का आसान तरीका”