Amazon, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें

Online Shopping Kaise Kare :  हमें पता है की आप Google पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें इस विषय को सर्च कर इस लेख पर आये है.

इस पोस्ट में हम आपको Online shopping से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे. जिसकी मदद से आप आसानी से यह जान पाए की अमेज़न, फ्लिपकार्ट और Google से Online shopping करें.

आज दुनिया Digital हो चुकी है हमारे दिन के आधे से ज्यादा काम digitally हो जाते है.हम अपने जीवन के आधे से ज्यादा काम मोबाइल कि मदद से कर रहे है. उसी में जुड़ा एक काम ऑनलाइन सामान मंगवाना है.

आज internet ने पूरी दुनिया को को पूरी तरह से बदल दिया है.लोग physicaly जुड़ने से ज्यादा digitally जुड़ रहे है. परन्तु बहुत से लोगों को पता नही है की ऑनलाइन खरीदारी कैसे करें.

Amazon, Flipkart, Google par online shopping kaise kare

पूरी दुनिया आज techonolgy के चलते उचाईया छु रही है. हमारे देश के करोड़ों लोगों को online shopping करना है क्यों की ऑनलाइन शॉपिंग करने से हमें सस्ती और ज्यादा डिस्काउंट के साथ सही सामान मिल जाता है.

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूर्ण पढ़े. तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं – ऑनलाइन शॉपिंग क्या है इन हिंदी?

सामग्री की तालिका

Online shopping क्या होता है?

Online shopping इलेक्ट्रॉनिक commerce का एक रूप है जो consumers को web browser या mobile app का उपयोग करके internet पर विक्रेता से सामान या सेवाएं सीधे खरीदने की अनुमति देता है.

आसान भाषा में कहा जाए तो internet के माध्यम से कि गई खरीदारी को हम online shopping कहते है.

जैसे आप किसी दुकान पर जाए तो आपको बहुत सारी चीज़े मिल जाती है वैसे ही ऑनलाइन दुकान पर भी आपको सारी चीज़े मिल जाती है.

online दुकान यानी किसी e-commerce website या फिर online shopping app.

आपको ये पता होगा कि दुनिया कि सबसे बड़ी दुकान कहा है इसका उत्तर ये हैं कि दुनिया कि सबसे बड़ी दुकान Online है जैसे e-commerce site और Amazon.

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे – Online Shopping Kaise Kare 

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये आता है कि online shopping कैसे करे.

सबसे पहले में आपकों ये बता देते है की online shoping के बहुत से तरीके है.

आप किसी website या किसी app se online shopping कर सकते है. आपको ये ध्यान रखना होगा के आपके पास एक mobile होना चाहिए और उसमे intenet होना बहुत जरूरी है.

अगर बेस्ट app की बात करे तो हमारे पास दो ऐसे मुख्य app है जो onlline shopping करने के लिए इस्तेमाल होते है.

पहला है Amazon जिसके संस्थापक  Jeff Bezos ने कि है और दूसरा app है flipkart जिसकी संस्थापक sachin और binny Bansal ने कि है.

अब हम आपको इन दोनों app से online shopping कैसे करते है step by step में बताएंगे

अमेजन क्या है – Amazon Kya Hai

चलिए हम amazon app कि पूरी Detail के साथ जान लेते है.

Amazon की स्थापना 5 जुलाई, 1994 को Bellevue, Washington में jeff Bezos के द्वारा की गई थी. कंपनी ने पुस्तकों के लिए एक ऑनलाइन बाज़ार के रूप में शुरुआत की, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स, software, video game, apparel, बेचने के लिए इसका विस्तार किया.

आज jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर इन्सान है Amazon आज duniya कि सबसे sucessful Business company में से एक है.

अमेज़न से शॉपिंग कैसे करें – Amazon Online Shopping kaise kare

Amazon एक ऐसा online platform है जहा आप कुछ भी खरीद सकते है. Amazon पर आपको बहुत से  product मिल जाते है. जो ऑफलाइन दुकानों पर ढूढने पर भी नहीं मिलते है.

Amazon पर आपको करोड़ों product online मिल जाते है जो आपको snapdeal, Myntra पर नहीं मिलेंगे. तो अब हम जानेंगे कि हमको शॉपिंग करने के लिए क्या करना होगा.

Amazon से शॉपिंग करने का तरीका हिंदी में

सबसे पहले अमेजन App को डाउनलोड कर Registration करें

Online Shopping करनी है तो आपको Playstore से जाकर amazon app को download करना है.

फिर आपको उसे open करना है open करते ही आपको वहां registration का option मिलेगा जहा आपको अपना नंबर और आपका gmail डालकर Amazon account create कर लेना है.

जो आर्डर करना है उस Product को search करें

आपको जो prodcut चहिए उसे search के section में search करे और फिर अच्छे से उसका निरक्षण कर ले.

इसके बाद सही Product का चुनाव करें

आपने जो product को search किया है वो वहीं product है या नहीं उसकी तस्सली कर लीजिए.

आपके product कि पूरी जानकारी आपके सामने आजाएगी ratings से लेकर quality तक सारी जानकारी उसमे आपको मिल जाएगी. की ऑनलाइन prodcut कैसा है.  

Product कि तस्वीरे और product को दी गई rating सब आपको वाहा मिल जाएगी.

आप ये देखना न भूले कि वो product renewed तो नहीं है ना क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में लोग ये देखना भूल जाते है के प्रोडक्ट new हैं या renewed है.

अब Buy now के बटन पर क्लिक करें

फिर जैसे ही आपने product को verify कर लिया आपको buy now के ऑप्शन पर क्लिक करना है.  Buy Now की जगह Add To Cart भी कर सकते है यदि आपको बाद में वह ऑनलाइन सामान खरीदना है.

अपने Address को डालें जहाँ सामान पहुंचाना है

आप product को buy करेंगे तभी आपको आपका address set करने का option मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना address भर दीजिए.

यदि आपको किसी को Gift करना है तो आप आसानी से गिफ्ट करने वाले व्यक्ति के घर का एड्रेस डाल कर आसानी से शॉपिंग कर सकते है.

अपना payment method का चुनाव करें

फिर आपको payment method set करना होगा.

आपके पास Google pay, Paytm या  amazon pay या कोई भी UPI वॉलेट available है तो आप वो payment method use कर सकते है.

यदि आपको Ghar बैठ ऑनलाइन शॉपिंग करना है तो आप cash on delivery वाला option select करना है  और फिर आपका product कुछ ही दिनों में deliver हो जाएगा.

आपने जैसे ही product को buy कर लिया आपके नंबर पर एक message आएगा कि आपका product book हो चुका है और वो कितने दिनों में आपके पास आएगा ये भी उसमे लिखा होता है.

आपने अगर अपनी profile set कि होगी तो आपको address set करने के जरुरत नहीं है और अगर आप चाहे तो product को add to cart में भी रख सकते है.

जिसके चलते वो आपके buying list में रहेगा तो आप जब चाहें उससे ऑर्डर कर सकते है इसका फायदा यह है कि वो product आपको बार बार ढूढने कि आवश्यकता नहीं होगी.

अब हम जानेंगे कि हम flipkart पर Online Shopping कैसे करें.

फ्लिपकार्ट क्या है – Flipkart kya hai

Flipkart एक इंडियन कंपनी है जिसके फाउंडर sachin और binny Bansal है.जिन्होंने ये app IIT Bombay में online business शुरू करने के लिए किया था.

आज ये app india कि उचाईयो को छू रहा है इन्होंने amazon को कढ़ी competition दी है.

पहले ये सिर्फ कपड़े और fashion accessories ही online sell करते थे पर अब हर कोई चीज़ flipkart पर available हैं.

अब हम आपको बताते है की flipkart पर Online Shopping कैसे करें.

Flipkart पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

सबसे पहले flipkart App को Open कर रजिस्ट्रेशन करें

आपको सबसे पहले flipkart.com या फिर flipkart के आप को ओपन करना होगा और उसमे आपको आपकी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका phone number और email id. आपका registration process यहां complete हो जाएगा.

Product को search करे जो आपको खरीदना है

आप जिस product को खरीदना चाहते है उसका नाम search option में भर दे फिर वो product आपको screen पर दिखेगा.

अब Product की details chaek करें

जैसे ही आपको आपका product मील जाएगा उसकी detail check कर लें. आपको product कि सारी जानकारी product के नीचे मिल जाएगी.

इसके बाद add to cart या  buy now पर क्लिक करें

जैसे ही आप product कि details को verify कर लेंगे आपको नीचे दों option मिलेंगे add to cart और buy now आपको अगर उस product को अभी खरीदना ही है तो buy now पर क्लिक कर दीजिए.

या फिर आप उसको add to cart में रख सकते है ताकि अगली बार आपको उस product को ढूढना न पड़े.

अपने डिलीवरी Address को डालें

अगर आपका registration पहले ही हो चूका है तो आपको address भरने कि कोई जरूरत नहीं हैं और अगर अपने register नहीं किया था तो आपको अपना adress set करना होगा ताकि आपकी delivery उस address पर आ जाए.

अपने प्रोडक्ट का payment करें

Product को verify और address भरने के बाद आपको paymnet method set करना होगा flipkart भी आपको तीन option देती हैं वो है net banking/online payment/COD

ये तीन option आपके सामने आ जाते है.

आप जो option चाहते है वो क्लिक करके payment का process पूरा कर लीजिये.

Payment करने के बाद आपको एक message आएगा कि आपका product pack हो चुका है और आपको आपके product कि पूरी जानकारी और कब आपके पास deliever होने वाला है उस के संबंधित जानकारी मिलेगी.

Google पर Online शॉपिंग कैसे करें

Google पर ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही आसान है. तो चलिए जानते है गूगल से ऑनलाइन shopping करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google एप्प को Open करें.
  • अब आपको सर्च बॉक्स में जो खरीदारी करनी है उस सामान का नाम लिखना है.
  • अब आपके सामने वह प्रोडक्ट दिखाई देगा जिसको अपने सर्च किया है.
  • यदि आपको कम प्रोडक्ट दिखाई दे तो आप Shopping Tab पर जा सकते है.
  • गूगल पर आपको इमेज के साथ वह सामान मिल जाता है जिसे अपने सर्च किया था.
  • दिए गये प्रोडक्ट पर जाकर उस पर क्लिक करने पर आप अन्य वेबसाइट से आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.
  • यदि आपको खरीदारी में कोई समस्या आ रही हो तो आप उन वेबसाइट मालिकों से कांटेक्ट कर सकते है जिनसे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है.

Online shopping करते समय इन चीज़ों का ध्यान रखे

Online shopping करते समय आपको कहीं चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.

online shopping के बहुत से sources है जिनमें कई सारे frauds है जो online shopping करते समय आपको फसा सकते है इसलिए online shopping करते समय इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

सही shopping Platform का चुनाव

Online business करने वाले कही ऐसी false websites है जो लोगो से पैसे ले लेते है और product deliever नहीं करते और आपके पैसे जाने कि पूरी संभावना है.

इसलिए कभी भी online shopping करे websites कि details निकालना न भूले. सिर्फ और सिर्फ trusted सेलर्स से ही कोई भी product खरीदे. जैसे – अमेज़न, Flipkart और JioMart

Product quality जरुर जाँच कर लेवें

कहीं सारी websites गलत information बताकर लोगो को फसाते है. जब आपके पास product deliever हो जाता है तो आपको पता चलता है कि ये product अलग है और ऐसी websites return policy भी नहीं रखती.

Used products ना खरीदें

ज्यादा तर frauds आपको used products बेचते है जिन्हें refurbished products कहते है.

आपकों उन लोगो से सावधान रहना आप उन लोगो से उनकी store कि information लीजिए ताकि आप एक बार जाकर physically product को review कर पाए.

पेमेंट करते समय ध्यान देवें

कहीं लोग आपको payment proceed के चक्कर में आपसे आपकी बैंक details निकाल लेते है तो इन लोगो से जरूर बचे और अपनी बैंक details कहीं share ना करे. इसके लिए आप Cash On डिलीवरी सुविधा का इस्तेमाल करें.

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग – Best apps & online shopping Site

  • Amazon
  • Flipkart
  • Myntra
  • ShopClues
  • Nyka
  • Ajio
  • AliExpress
  • Bewakoof

ये top 10 apps है जहा आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.

इसके अलावा आप खाने पीने के सामान भी ऑनलाइन Grocery App की मदद से खरीद सकते है.

मुख्य Grocery app है.

  • Jiomart
  • Big Basket इत्यादि.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट से Online shopping के फायदे

  • Online shopping करने का पहला फायदा यह है की हमे कहीं जाने की जरूरत नहीं है हमे हमारे घर से  product को खरीदना है.
  • Online shopping का दूसरा फायदा यह है कि आपको बस 3 click में अपना product ko खरीदना है किसी भी दूसरी चीज़ कि जौरुरत नहीं है.
  • Online shopping का 3 फायदा यह है कि आपको product पे अच्छा डिस्काउंट मिलता है.
  • इसके अलावा आप Amazon और Flipkart पर Discount भी ले सकते है अपने बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से.

Online शॉपिंग के नुकसान

  • Online shopping का पहला नुकसान यह है कि आप product को physically verify नहीं कर सकते.
  • Online shopping का दूसरा नुकसान यह है कि यहां कहीं सारे frauds होते है जिसके चलते आपके पैसे भी जा सकते है.
  • Online shopping का तीसरा नुकसान यह है कि आप bargain नहीं कर सकते आपको आपके product का fix rate देना पड़ेगा.
Online Shopping करने के लिए बेस्ट app कौन से है?

Online shopping करने के लिए best app Amazon और flipkart हैं.और अगर चाहे तो कहीं genuine websites है जिसपर आप शॉपिंग कर सकते हैं.

Online shopping करते समय किसी को gift देना हो तो address किसका देना चाहिए?

अगर आपको किसी को suprise gift देना है तो आप उनका address पर अपना product भेज सकते है आपको सिर्फ address correctly डालना है.

कौन से apps है जो online shopping के लिए best है?

Amazon, flipkart, Myntra, snapdeal, bewakoof, ShopClues जैसी वेबसाइट और एप्प से online shopping करना safe है.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट कैसे लेवें.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट आपको Cashkaro App की मदद से आसानी से मिल जाता है.

निष्कर्ष – ऑनलाइन शोपिंग कैसे करें

तो दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में online shopping kaise kare इस संबंधित सारी जानकारी जान दी है.

अगर आपको Amazon, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में लेख पसंद आई है तो कमेंट Box में जरुर बताये.

 इस पोस्ट को share करना न भूलें ताकि  आपके दोस्तों को अमेज़न, flipkart और Google से शॉपिंग यानि खरीदारी करने का सही तरीका पता चल सकें.

2 thoughts on “Amazon, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें”

  1. Aapne bahut accha article likha jo AAJ ke samay me jaruri hain jo digital india ki suruat ka Pahla kadam he “online kharidari” thanking you

    Reply

Leave a Comment