Mobile Se Best Paise Kamane wala Apps – “पैसे कैसे कमाए” हर कोई जानना चाहता है. Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं और Play Store में भी बहुत सारे ऐसे Best Earning Wala Apps हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
Lockdown में पैसा कमाना सबके लिए एक बड़ी चुनौती रही है. बहुत सारे लोग पैसे के लिए Struggle कर रहे हैं. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने यह लेख आपके लिए लिखा है. पिछले लेख में हमने आपको Best Paisa Kamane Wala Game के बारें में बताया था जो आपको पसंद जरुर आएगा.
मोबाइल से रियल पैसे कमाने वाला एप्प Free में डाउनलोड कैसे करें
इस लेख में हम आपको Paisa Kamane Wala App के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं. हाँ शुरुवात में ही आप इन App से अधिक पैसे कमा सकते हैं पर अगर आप कुछ दिनों तक इनमें काम करते रहें तो आप यहाँ से अच्छे पैसे बना सकते हैं.
इन Best Refer & Earning Apps में से कुछ App ऐसी भी हैं जिनके द्वारा आप कुछ ही समय में 200 से 1500 रूपये Daily भी कमा सकते हैं. तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं – Top Paise Kamane Wala Apps.
जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि इनमें से कुछ App से पैसे कमाने में आपको समय लग सकता है और कुछ App ऐसी भी हैं जिन्हें डाउनलोड करने पर भी पैसे मिलते है.
यहाँ Top सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन दिए गये है जिनकी सहायता से आप Mobile से घर बैठे पैसे कमा सकते है. बस आपको डाउनलोड लिंक पर जाकर डाउनलोड करना है.
यहाँ सबसे नीचे दी गयी है “रियल पैसा कमाने वाले ऐप की लिस्ट” जिसे आप “डाउनलोड लिंक” पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. इसके बाद कुछ एप्प में कम्पलीट अकाउंट बनाने के बाद दोस्तों को शेयर करने पर आपको 1000 रुपए कमा सकते है.
पैसा कमाने वाला ऐप | डाउनलोड लिंक |
---|---|
WinZo | WinZo Download |
YSense | Ysense Download |
FieWin | Fiewin Download |
Meesho | Meesho Download |
Groww | Groww Download |
Coin Switch Kuber | CoinSwitch Download |
Dream11 | Dream11 Download |
MPL | MPL Download |
Upstox | Upstox Download |
RozDhan | RojDhan Download |
Google Pay | Google Pay Download |
GroMo | Gromo Download |
12% Club | 12% Club Download |
हमने जो इन एप्प से पैसे कमाए है उसका सत्यापन भी लेख में संलग्न किया गया है. इस लिए लेख पूरा जरुर पढ़ें और इसमें दिया विडियो जरुर देखें. जिससे आपको पता चल पाए की पैसे कमाने वाले एप्प से पैसे कैसे कमाए.
फ्री पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड (Real Paisa Wala Apps Download)
तो यह रहे वे सभी Top Paise Kamane Wala Apps जिनके द्वारा आप रोज पैसे कमा सकते हैं –
घर बैठे फ्री में मोबाइल से Best पैसे जीतने वाला ऐप के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे Apps है. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए ये सभी Money Making Apps सबसे Best हैं जिन्हें आप Free में Download कर सकते है–
#1 Winzo – गेम खेलकर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एप्प
पैसा वाला एप्प | Winzo Gold App |
कुल डाउनलोड | 7.7 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.5+ Ratings |
रिव्यु | 5 लाख |
सिग्न- अप बोनस | Free ₹100 Real Cash |
डेली कमाई | 500-1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Winzo Game App |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर, UPI |
WinZo App भारत की नंबर 1 पैसा कमाने वाली Gaming Application है जिसमें 70 से भी ज्यादा गेम मौजूद हैं आप इन Games को खेलकर WinZo App से Paytm Cash और पैसे भी कमा सकते हैं.
WinZo App में कई प्रकार के Contest चलते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हो और साथ में ही इस एप्लीकेशन में Fantasy Game भी खेल सकते हैं. जैसे कि MPL App, Dream 11 आदि में खेलते है. अगर आपका Luck बेहतर हुआ तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लाखों रूपये ही एक दिन में कमा सकते हैं.
WinZo पैसा कमाने वाले App के फायदे
- WinZo App में आप गेम खेलने के साथ पैसे कमा सकते हैं.
- WinZo App में गेम खेलना बहुत आसान है.
- जीते हुए पैसे आप सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- मनोरंजन के साथ – साथ आपको निवेश के बिना पैसे कमाने का अवसर मिलता है.
- 70 से भी अधिक विभिन्न गेम उपलब्ध हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं.
WinZo पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- WinZo में निवेश करके गेम खेलना जोखिम भरा हो सकता है.
- आप WinZo गेम को Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.
- आपको इस गेम की लत लग सकती है.
विंजो गोल्ड से पैसा कमाने का विडियो
#2 Upstox सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प
पैसे कमाने वाला एप्प | Upstox App |
कुल डाउनलोड | 10 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.6+ Ratings |
रिव्यु | 5 लाख |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹300 Real Cash |
डेली कमाई | 1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Upstox App |
भुगतान विकल्प | Bank Transfer |
Upstox से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Investment करना पड़ता है. पर बिना पैसे इन्वेस्टमेंट के आप इस App में Upstox Refer and Earn Program में हिस्सा लेकर भी लाखों रुपए घर बैठे मोबाइल से कमा सकते हैं.
एक Refer पर आपको लगभग 1000 रूपये मिलते हैं. मतलब आप अपने दोस्त को Upstox एप्प शेयर करते है और वह आपके लिंक से अकाउंट खुलवाता है तो आपको 1000 रुपए Cash मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है.
यदि आपको रोज 1000 रुपए कमाना है तो आप अभी Upstox एप्प को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट खुलवाए. Demat Account खुलवाने के बाद इस App को दोस्तों में शेयर करें.
Note – हमारी राय में Upstox एप्प इंटरनेट दुनिया में सबसे ज्यादा Best पैसे कमाने वाला एप्प है. इसका लाभ जरुर लेवें और अभी से उपयोग करें. इस पर पूर्ण अकाउंट बनाकर दोस्तों को शेयर करें और कमायें. जब आपका दोस्त आपके UpStox App के लिंक से डाउनलोड कर कम्पलीट अकाउंट खुलवाएगा. प्रति रेफ़र आपको 400 से 1000 रुपए मिलेंगे.
जैसा की नीचे आप इमेज में upstox एप्प एअर्निंग प्रूफ देख पा रहे होंगे. यहाँ लगभग 400 से 1000 रुपए मिलते है. एक दोस्त का अकाउंट खुलवाने पर.
यहाँ Image में आपको बहुत से अकाउंट के सामने Pending लिखा मिलेगा यानि इन लोगों ने पूरा अकाउंट नहीं खोला है बस singup किया है. जैसे ही इनका कम्पलीट अकाउंट open होगा पैसे और कमाई दोनों बढती जाएगी.
अच्छी बात यह है की Upstox Refer And Earn Program की कमाई को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
यदि आपको Upstox के बारें में पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को जरुर पढ़े.
Upstox पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Upstox में 1 Referral का 500 से 1200 रूपये मिलता है जो कि अन्य एप्लीकेशन की तुलना में बहुत अधिक है.
- शेयर मार्केट में रूचि रखने वालों के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन है.
- Upstox का इंटरफ़ेस बहुत आसान है. आप आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं.
- घर बैठे Demat अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- कमाये गए पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Upstox पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- शेयर मार्केट हमेशा जोखिमों से भरा होता है इसलिए कभी – कभी आपको अच्छे Return नहीं मिल पाते हैं.
- Demat अकाउंट खुलवाने के लिए 250 रूपये लगते हैं, जबकि कई अन्य डिस्काउंट ब्रोकर फ्री में Demat Account खुलवाने की सुविधा देते हैं.
Upstox से पैसा कमाने का विडियो
#3 Meesho सबसे ज्यादा पैसे देने वाला मोबाइल एप्प
रुपए कमाने वाला एप्प | Meesho App |
कुल डाउनलोड | 10 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.3+ Ratings |
रिव्यु | 1.6 Millions |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Real Money |
डेली कमाई | 800 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Meesho App |
भुगतान विकल्प | सीधे बैंक में |
Meesho एक Reselling App है, जहाँ पर आपको भारत की बड़ी – बड़ी होलशेल कंपनियों के Product को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है और अगर आपके किसी दोस्त को वह Product पसंद आता है तो आप उस Product को अपने Friends के लिए Order करके पैसे कमा सकते हैं.
यहाँ मीशो एप्प को दोस्तों में शेयर करने और उनके द्वारा एप्प पर शॉपिंग करने से हुई कमाई का सत्यापन दिया गया है.
यदि आपको Meesho एप्प से कमाई करना है तो पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है जरुर पढ़े.
Meesho App के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं. भारत के अन्दर बहुत सारे लोग Meesho App की मदद से 10 से 20 हजार रूपये महीने आसानी से कमा रहे हैं जिनमे से अधिकतर महिलाएं हैं.
Meesho पैसा कमाने वाले App के फायदे
- Meesho App में आपको Sign up करने के साथ ही 100 रूपये का बोनस मिलता है.
- Meesho App पैसे कमाने के लिए एक निवेश के बिना मुफ्त कमाई वाला ऐप है.
- आप पार्ट टाइम में भी Meesho App पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.
- Meesho पर प्रोडक्ट अच्छे Quality वाले होते हैं.
- आपको प्रोडक्ट कर साथ एक ट्रैकिंग नंबर भी दिया जाता है जिससे आप प्रोडक्ट की ट्रैकिंग कर सकते हैं.
Meesho पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- Meesho के कुछ प्रोडक्ट कम Quality वाले होते हैं.
- पैसे कमाने के लिए आपको मशकत करनी पड़ेगी.
मीशो एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#4 Groww App है सबसे ज्यादा पैसे वाला एप्प
रेफ़र कमाने वाला एप्प | Groww App |
कुल डाउनलोड | 10 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.5+ Ratings |
रिव्यु | 6 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Real Cash |
डेली कमाई | 700 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Groww App |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर |
Groww App एक Investing App है यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं लोगों के लिए नहीं है जिन्हें Investment की अच्छी Knowledge है. इससे एक अनपढ़ भी पैसे कमा सकता है.
आप Groww App से Mutual Fund, Digital Gold और Stocks में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं और साथ में ही इस App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Groww App में आपको एक Refer का 100 रूपये मिलते हैं. बस आपको अकाउंट खोलना होता है. जो बिलकुल फ्री में खुलता है.
Groww App भी एक घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प है. इसके Best Refer & Earn Program से आप प्रत्येक रेफ़र पर 100 रुपए अपने बैंक अकाउंट में पा सकते है. इस एप्प की अच्छी बात यह है की आपके द्वारा रेफ़र करने पर आपके दोस्त को भी 100 रुपए मिल जाते है.
Groww पैसा कमाने वाले App के फायदे
- ट्रेडिंग में रूचि रखने वालों के लिए एक अच्छी मनी मेकिंग एप्लीकेशन है.
- फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- 100 रूपये प्रति Refer पर मिलता है.
- बिना पेपर वर्क के ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- शेयर मार्केट के अलावा आप म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं.
Groww पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- आपको कॉल और ट्रेडिंग की सुविधा नहीं मिलती है.
- ब्रांच सपोर्ट उपलब्ध नहीं है.
- NRI ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
सत्यापन के लिए यहाँ सतीश कुशवाह जी का विडियो दिया गया है जिसमें उन्होंने Groww App से 95 हजार रुपए कमाए है.
ग्रोव्व एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#5 Rojdhan है रियल पैसे वाला ऐप
ऑनलाइन पैसा वाला एप्प का नाम | RojDhan Application |
कुल डाउनलोड | 1 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.2+ Ratings |
रिव्यु | 2.5 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली कमाई | 100 रुपए |
डाउनलोड लिंक | RojDhan App |
भुगतान विकल्प | Paytm Money Cash |
रोजधन एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला App है. इस App में आपको Signup करने के 25 रूपये मिलते हैं और अगर आप किसी के Referral Code का इस्तेमाल करके इस App तो डाउनलोड करते हैं तो भी 25 रूपये आपको मिलते हैं.
Rojdhan App में आप Video देखकर, News पढ़कर, Game खेलकर Coin जमा कर सकते हैं. इस App में 250 Coin की कीमत 1 रूपये की होती है. और जब आपके रोजधन Wallet में 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं.
RozDhan पैसा कमाने वाले App के फायदे
- काफी पुरानी और विश्वशनीय पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है.
- अनेक प्रकार के टास्क को पूरा करके पैसे कमाने का मौक़ा मिलता है.
- कमाये गए पैसों को आप सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- कई टास्क ऐसे होते हैं जिन्हें पूरा करने के अच्छे पैसे मिलते हैं.
- टास्क पूरा करने के साथ आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं.
- पैसे कमाने के लिए आपको RozDhan में पैसे Add करने की जरुरत नहीं होती है.
RozDhan पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- कुछ टास्क ऐसे भी हैं जिन्हें पूरा करने पर बहुत कम पैसे मिलते हैं.
- कॉइन पर बहुत कम पैसे मिलते हैं.
- RozDhan से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी, क्योंकि इसमें टास्क बहुत लम्बे होते हैं.
रोजधन एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#6 Swagbuck पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन
कमाई करने वाला एप्प का नाम | Swagbuck App |
कुल डाउनलोड | 5 Lakh+ |
स्टार रेटिंग | 4.2+ Ratings |
रिव्यु | 1 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली कमाई | 100 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Swagbuck App |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर |
Swagbuck पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही best Earning application है. इसके द्वारा आप Gift Card जीत सकते हो और Real Cash कमा सकते हो. लेकिन इस App से कमाए गए पैसों को Transfer करने के लिए आपके पास PayPal Account होना चाहिए.
Swagbuck पर आपको कुछ सर्वे दी जाती है जिनमें आपको कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने पर आपको Swagbuck की तरफ से आपको इनाम मिलता है.
इसके अलावा इसमें Daily Pool और Friends को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते हैं. Swagbuck में Earning SB Point में होती है. और 100SB Point 72.60 रूपये के बराबर होती है.
Swagbuck पैसा कमाने वाले App के फायदे
- Swagbuck में अनेक सारे रिवॉर्ड उपलब्ध हैं.
- Swagbuck वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है.
- पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं, जैसे कि सर्वे करके, शौपिंग करके, टास्क कम्पलीट करके, Refer करके आदि.
- Swagbuck से Shopping करने पर Cash back मिलता है.
- PayPal के द्वारा कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Swagbuck पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- Swagbuck में आपको पॉइंट कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है .
- Swagbuck से पैसे कमाने के लिए आपको काफी लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ सकता है.
घर बैठे ऑनलाइन Game खेलकर पैसे कमाने वाले Game Apps
Play Store में बहुत सारे ऐसी एप्लीकेशन हैं जिनमें आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं –
#7 MPL में Game खेलकर पैसे कमाए
मनी मेकिंग एप्प का नाम | MPL Game App |
कुल डाउनलोड | 10 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.5+ Ratings |
रिव्यु | 5 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली कमाई | 1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | MPL App |
भुगतान विकल्प | बैंक अकाउंट, UPI, Paytm |
MPL में पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Available Game को खेलना होता है. MPL में गेम खेलने के लिए पहले आपको पैसे या टोकन की जरुरत पड़ती है.
MPL में आप पैसे अपने Paytm या Google Pay Account से add कर सकते है. और टोकन के लिए आप MPL को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसमें कुछ Free Game भी होते हैं जिन्हें खेलकर आप टोकन प्राप्त कर सकते हैं.
MPL में आप गेम में भाग लेकर और उन्हें जीतकर पैसे कमा सकते हैं. और MPL में कमायें गए पैसों को आप अपने PayTM Wallet में Transfer कर सकते हैं.
MPL पैसा कमाने वाले के फायदे
- MPL में अनेक प्रकार के गेम उपलब्ध हैं, आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी केटेगरी के गेम को खेल सकते हैं.
- MPL में फ्री गेम भी उपलब्ध हैं.
- Referral कमाई अच्छी है.
- आप आसानी से अपने पैसे Withdrawal कर सकते हैं.
- कुछ ऐसे गेम भी मौजूद हैं जिनसे आप बड़ी अमाउंट में पैसे कमा सकते हैं.
- MPL का इस्तेमाल करना आसान है.
MPL पैसा कमाने वाले के नुकसान
- इसमें अधिकतर गेम खेलने के लिए आपको भुगतान करने की जरुरत होती है.
- MPL के गेमों में पैसे निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.
- इस गेम की लत लग सकती है.
- MPL जैसे एप्लीकेशन को सरकार कभी भी बैन कर सकती है.
एमपीएल एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#8 Dream 11 पैसा वाला Game एप्प
अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपको Dream 11 के बारे में पता ही होगा. IPL के समय पर आपको Dream 11 की बहुत सारी Ad देखने को भी मिलती होगी.
Dream 11 से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है. इसमें आपको एक ऐसी Team बनानी होती है जिसके सभी Player Performance करें और अगर आप इसमें आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप यहाँ से 1 करोड़ रूपये भी जीत सकते हैं.
रुपए कमाने वाला एप्प | Dream11 App |
कुल डाउनलोड | 15 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.7 Ratings |
रिव्यु | 25 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹250 Indian Rupees |
डेली कमाई | 1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Dream11 App |
भुगतान विकल्प | बैंक अकाउंट, UPI, Paytm |
Dream11 पैसा कमाने वाले App के फायदे
- यह एक Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप रातों – रात करोडपति बन अकते हैं.
- Dream11 App का इस्तेमाल करना आसान है, इसमें कोई भी यूजर आसानी से टीम बना सकता है.
- आप डैशबोर्ड में ही किसी भी खिलाड़ी की Performance देखकर उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि IPL जैसे लीग को भी स्पोंसर कर चुकी है.
- मैच की जुडी सभी न्यूज़ को आप Dream11 App के डैशबोर्ड में ही देख सकते हैं.
Dream11 पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- आप Play Store से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं.
- यह गेम में पैसे लगाना जोखिम से भरा हो सकता है.
- आपको पैसे कमाने के लिए अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ता है.
ड्रीम11 एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#9 My Circle 11 से पैसे कमाए
My11 Circle App भी लगभग Dream 11 की तरह का एक गेम App है. यहाँ से भी आप एक अच्छी टीम बनाकर करोड़ों रूपये जीत सकते हैं. अभी My Circle 11 में Dream 11 की तुलना में कम यूजर हैं इसलिए अगर आप My Circle 11 पर टीम बनाते हैं तो आपके जीतने की संभावना भी अधिक रहती है.
My Circle11 पैसा कमाने वाले App के फायदे
- यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है, जिसके विज्ञापन बड़े – बड़े क्रिकेटर भी करते हैं.
- अधिक पैसे कमाने का मौक़ा देती है.
- एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आसान है.
- अच्छा Referral Bonus मिलता है.
My Circle11 पैसा वाले App के नुकसान
- पैसे लगाना रिस्की हो सकता है.
- वित्तीय जोखिम का ख़तरा होता है.
- पैसे कमाने में कहीं हद तक किस्मत पर निर्भर रहना होता है.
My11Circle एप्प से पैसा कमाने का विडियो
रुपए कमाने वाला Short Video एप्प (Best Paisa Wala Apps)
Short Video Platform App ऐसे App होते हैं जिनमे आपको अपना एक 20 से 30 सेकंड का video अपलोड करना होता है और जब आपके Follower इसमें बढ़ जाते हैं तो आप इन App की मदद से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि Moj App, Share Chat App, Josh App.
लेकिन Tiktok भारत में Ban है लेकिन कुछ ऐसी भारतीय Application भी हैं जिनमे आप Short Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
#10 MX Takatak App मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
MX Takatak एक बहुत ही बढ़िया Short Video Platform App है जहाँ पर आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन MX टकाटक पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी.
जब इस App में आपके Follower की संख्या बढ़ जाती है तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो जाते हैं. जैसे कि Affiliate Marketing, Sponership, Collabration Video etc.
MX Takatak पैसा कमाने वाले App के फायदे
- MX Takatak App पर आप Short विडियो बनाकर लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं.
- Follower बढ़ जाने पर अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.
- मनोरंजन के साथ फेमस होने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.
MX Takatak पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- बिना Follower के आप पैसे नहीं कमा सकते हैं.
- MX Takatak App पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत की जरुरत होती है.
- नियमित रूप से विडियो पब्लिश करनी होती है, तभी पैसे कमा सकते हैं.
#11 Moj App Paise Kamane Wala App
Moj App भी MX Takatak की तरह ही है इसमें भी आपको पैसे कमाने के लिए पहले अपने Follower की संख्या बढ़ानी होगी तब जाकर आप इस App से पैसे कमा सकते हैं. MX टकाटक की तरह ही आप मोज एप्प से पैसे कमा सकते हैं.
Moj पैसा कमाने वाले App के फायदे
- Moj App में नियमित रूप से विडियो बनाकर आप Popular बन सकते हैं.
- Follower बढाकर आप अपने अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसे इनस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर Follower बढ़ा सकते हैं.
- खाली समय में मनोरंजन के लिए Moj का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- जब आपके Follower बढ़ जायेंगे तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Moj पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- पैसे कमाने के लिए अधिक Follower करने होंगे.
- Follower बढाने के लिए नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करना होगा.
पैसे कमाने वाले Mobile Banking Apps
आप Banking App के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं जैसे कि PayTM, Google Pay, Phone pe आदि से. हालाँकि banking application से आप अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं अगर आप इनका इस्तेमाल अधिक करते हैं तो आप दिन में 200 से 500 रूपये इस App से कमा सकते हैं.
#12 PayTM से पैसे कमाने वाला एप्प
आप लोग PayTM का इस्तेमाल Online Transction के लिए करते ही होंगे पर क्या आप जानते हैं कि आप PayTM से भी पैसे कमा सकते हैं.
आप जानते ही होंगे कि PayTM के द्वारा हम Mobile Recharge,Online Transction, TV Recharge और बिल भरते हैं. PayTM में बहुत सारे Transction में cashback मिलता है, साथ में ही PayTM को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
आप PayTM के Affiliate Program को Join करके इसके Product को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं.
PayTM पैसा कमाने वाले App के फायदे
- ऑनलाइन पैसों की लेन – देन कर सकते हैं.
- मोबाइल रिचार्ज और विभिन्न बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
- PayTM का इस्तेमाल आप Shopping के लिए भी कर सकते हैं.
- रिचार्ज और बिलों के भुगतान में आपको कैशबैक मिलता है.
- PayTM App को आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
- यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप बिना संकोच के कर सकते हैं.
PayTM पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- PayTM वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते समय कुछ प्रतिशत चार्ज लगता है.
#13 Phone Pe से पैसे कमाए
Phone pe एप्लीकेशन में आप Money Transfer, Recharges, Bill pay कर सकते हैं. जब आप Phone Pe में अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है. जब कोई आपके लिंक से Phone pe में रजिस्टर करता है तो आपको इसमें कुछ पैसे कमाने का मौका मिलता है.
Phone Pe पैसा कमाने वाले के फायदे
- Phone Pe ऑनलाइन लेन – देन के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है.
- आप विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान और ऑनलाइन रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Phone Pe पैसा कमाने वाले के नुकसान
- Phone Pe से Payment करने में कभी – कभी पैसे अकाउंट में ट्रान्सफर होने में समय लग सकता है.
- Phone Pe अन्य बैंकिंग एप्लीकेशन की तुलना में कम सुरक्षित है.
#14 Google Pay पैसे वाला एप्लीकेशन
पैसे कमाने वाला एप्प का नाम | Google Pay App |
कुल डाउनलोड | 50 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.0+ Ratings |
रिव्यु | 70 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली कमाई | 1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Google Pay App |
Payment Options | बैंक ट्रान्सफर, युपीआई |
गूगल मनी मेकिंग एप्लीकेशन Google Pay भी अपने यूजर को पैसे कमाने का मौका देता है. जब भी आप Google pay के द्वारा कोई Transction करते हैं तो आपको इसमें Cashback तथा Reward मिलता है. जो Cashback आपको मिलता है वह सीधा आपके Google pay अकाउंट में Transfer कर दिया जाता है.
Google Pay पैसा कमाने वाले के फायदे
- लेन – देन तुरंत हो जाता है.
- गूगल मनी मेकिंग एप्प गूगल पे बहुत अधिक सुरक्षित एप्लीकेशन है.
- आपको Google Pay का इस्तेमाल करने में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है.
- Google Pay का इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
- आप अपने बिलों का भुगतान, फोन को रिचार्ज और ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं.
- कैशबैक, गिफ्ट कार्ड और Refer के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
Google Pay पैसा कमाने वाले के नुकसान
- यूजर की सहायता के लिए सपोर्ट सेंटर नहीं है.
- हर एक दुकान पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- कुछ क्रेडिट कार्ड के साथ काम नहीं करता है.
- बहुत कम बार ही कैशबैक मिलता है.
#15 True Balance पैसे वाला एप्प
True Balance के द्वारा आप Mobile Recharge, TV Recharge, Water Bill, Gas Electricity Bill आदि भर सकते हैं.
जब आप इस App के द्वारा कोई Payment करते हैं तो आपको इसमें कुछ कमीशन मिलता है. साथ में ही आप अपने दोस्तों को Refferal लिंक भेज कर भी इस App से पैसे कमा सकते हैं.
इस App के द्वारा कमाए गए पैसों को केवल आप इसी App में खर कर सकते हैं जैसे कि Recharge या Bill Payment आदि में.
True Balance पैसा कमाने वाले के फायदे
- भरोसेमंद और सुरक्षित एप्लीकेशन है.
- ऑनलाइन रिचार्ज, बिलों का भुगतान बहुत तेजी से होता है.
- अच्छा कैशबैक मिलता है.
- True Balance लोन की सुविधा भी प्रदान करवाता है.
True Balance पैसा कमाने वाले के नुकसान
- कमाई के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है.
- अन्य एप्लीकेशन की तुलना में कम Referral कमाई है.
- कैशबैक के रीडीम होने में समय लगता है.
Social Media के घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप्स
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं, कुछ सोशल मीडिया App की List हमने नीचे दी है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
#16 Facebook है पैसा कमाने वाला एप्प
फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको एक Facebook Page बनाना होगा और इस Page में Follower की संख्या बढ़नी होगी. तभी आप Facebook से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
जब आपके FB Page में Follower बढ़ जाते हैं तो आप अपने Follower को कोई Product बेच सकते हैं, Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और भी बहुत से तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के.
Facebook पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- आप अपनी स्किल के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
- फेसबुक का उपयोग करना बहुत आसान है.
- आप अपने बिज़नस के लिए अधिक कस्टमर Find कर सकते हैं.
- फेसबुक के द्वारा आप एक लोकप्रिय व्यक्ति बन सकते हैं.
- फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़ाकर आप विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.
Facebook पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज पर Follower बढाने होंगें, इसके लिए शुरुवात में बहुत मेहनत लगेगी.
- नियमित रूप से आपको कंटेंट अपलोड करना होगा.
- पैसे कमाने के लिए अपनी स्किल को भी बेहतर करना होगा.
#17 Instagram पैसे कमाने वाली एप्प
Instagram से भी आप facebook की तरह ही पैसे कमा सकते हैं. instagram में भी आपको अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी, तब जाकर आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं.
Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि दुसरे के Account को Promote करके, Affiliate Marketing के द्वारा और भी बहुत सारे तरीके हैं Instagram से पैसे कमाने के.
Instagram पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन के फायदे
- दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय एप्लीकेशन है.
- आज के समय में लाखों यूजर इन्स्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं.
- इन्स्टाग्राम पर Follower बढाकर आप सेलेब्रिटी बन सकते हैं.
- Follower बढाकर लाखों में कमाई कर सकते हैं.
- मनोरंजन के लिए भी इन्स्टाग्राम एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, क्योंकि यहाँ पर लोग मजेदार Reel शेयर करते रहते हैं.
- बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं.
- अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं, क्योंकि लगभग सभी सेलेब्रिटी इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं.
- इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
Instagram पैसे कमाने वाले एप्प के नुकसान
- Follower बढाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
- Quality विडियो अपलोड करने होंगे.
- नियमित रूप से काम करना होगा.
#18 Linkedin पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन
Linkedin भी एक Social Media Platform है इसमें भी धीरे – धीरे यूजर की संख्या बढती जा रही है. इस Platform में बहुत सारी बड़ी कंपनी भी Available है.
Linkedin पर Account बनाने बनाने के बाद आपको अपनी Profile को आकर्षक बनाना होता है. और अगर आप कोई Service Provide करवाते हैं तो आपको Linkedin पर अच्छे Clint मिल जायेंगे. Linkedin पर खुद की Brand बनाकर आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.
Linkedin पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
- आप अपने बिज़नस के लिए अधिक क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.
- उपयोगी कंटेंट अपलोड करने अपने Follower बढ़ा सकते हैं.
- अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की भांति आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
- Follower बहुत Valuable होते हैं.
Linkedin पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- नए यूजर को काम प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है.
- बिना Follower के पैसे कमाना लगभग असंभव है.
#19 Whatsapp से पैसे कमाए
Whatsapp भी पैसे कमाने के लिए एक अच्छा माध्यम है. यहाँ पर आपको पैसे कमाने के लिए Group को Join करना होगा अगर आप बहुत सारे Group में Join हैं तो यह अच्छी बात है. आप खुद का भी Group बना सकते हैं. Whatsapp पर पैसे आप Link Shortner, Affiliate Marketing के द्वारा कमा सकते हैं.
Whatsapp पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Whatsapp सबसे लोकप्रिय Messaging एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर करते हैं.
- Whatsapp का एक बिज़नस एप्प भी है जिसका इस्तेमाल आप अपने बिज़नस को मैनेज करने के लिए कर सकते हैं.
- Whatsapp का उपयोग करना आसान है. हर एक यूजर Whatsapp का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
Whatsapp पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- ग्रुप में 256 से अधिक लोगों को नहीं जोड़ सकते हैं.
- पैसे कमाने के लिए अनेक सारे ग्रुप को ज्वाइन करना पड़ेगा.
- अधिक ग्रुप ज्वाइन करने से लगातार मैसेज आते है, जिससे कभी – कभी फ़ोन धीरे काम करता है.
#20 Telegram पर पैसे कमाए
Telegram आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है. बहुत सारे लोग Telegram का इस्तेमाल करके महीने में लाखों की कमाई भी करते हैं .
Telegram पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको एक Telegram Channel बनाना पड़ेगा और उसमें लोगों को जोड़ना पड़ेगा. उसके बाद आपके पास बहुत सारे तरीके हो जायेंगे Telegramसे पैसे कमाने के.
जैसे कि – Affiliate Marketing, Link Shortner, खुद का कोई Course या Product बेचकर आदि.
Telegram पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Telegram का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.
- Telegram चैनल बनाकर आप अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हैं.
- बड़े साइज़ की फाइल को भी आप Telegram से शेयर कर सकते हैं.
- Telegram चैनल में सब्सक्राइबर बढाकर विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.
Telegram पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- Telegram चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढाने के लिए आपके पास पहले से कोई ब्लॉग, वेबसाइट या YouTube चैनल का होना आवश्यक है.
- बिना सब्सक्राइबर के आप पैसे नहीं कमा सकते हैं.
- नियमित रूप से चैनल पर एक्टिव रहना पड़ेगा.
पैसे कमाने वाले अन्य एप्लीकेशन (Daily Paise Kamane Wala Apps)
दोस्तों इन सब के अलावा बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं जिनमे से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया है –
#21 Google Openion Reward पैसा देने वाला एप्प
Google Opinion Rewards App को गूगल ने अपने यूजर के लिए बनाया है. इस App में आपको अलग – अलग सर्वे मिलते हैं जिनको पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं.
सर्वे में आपसे कुछ आसान सवाल पूछे जायेंगे और सही जवाब देने पर आपको इस App से पैसे मिलते हैं. इस App से अधिक कमाई करने के लिए आपको अपने Phone में GPS Location on रखना पड़ता है क्योकि अधिकतर नए सर्वे नयी Location पर आते हैं.
इस App के द्वारा कमाए गए पैसों को आप केवल Google Play Store में खर्च कर सकते हैं. Google Play Store में बहुत सारी paid Application होती हैं जिन्हें आप Google Openion Reward से कमाए गए पैसों से खरीद सकते हैं.
Google Opinion Reward पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Survey में आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.
- कमाये गए पैसों से प्ले स्टोर पर कोई Paid एप्लीकेशन, किताबें और मूवी खरीद सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल करना आसान है.
- गूगल की अपनी एप्लीकेशन है, इसलिए पेमेंट का कोई Issue नहीं होता है.
Google Opinion Reward पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- Survey मिलने में बहुत अधिक समय का इन्तजार करना पड़ सकता है.
- कमाये गए पैसों को आप बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.
- इसमें पैसों को इस्तेमाल करने की एक तय सीमा होती है, अगर आप इस समय अवधि के अन्दर पैसों को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो आपके पैसे खाते से Deduct हो जायेंगे.
#22 Cashkaro Earning Application कमाई करने वाला एप्प
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
रेफ़रल एप्प का नाम | CashKaro Apk |
कुल डाउनलोड | 1 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.0+ Ratings |
रिव्यु | 1 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Real Cash |
डेली कमाई | 500 रुपए |
डाउनलोड लिंक | CashKaro App |
भुगतान विकल्प | Bank Transfer |
Cashkaro भारत की एक Online Shopping Money Making Application है. इस App पर आप अपने दोस्तों को Referal Link भेज कर और Cashback प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं.
जितने भी लोग आपकी Referal Link से इस App में रजिस्टर करते हैं तो आपको उसके भी पैसे मिलते हैं और अगर वे Cashkaro से कुछ सामान खरीदते हैं तो उन्हें जो Cashback मिलता है उसका 10 प्रतिशत आपको भी मिलेगा. हैं ना यह सच में मजेदार app.
Cashkaro पैसा कमाने वाले एप्पके फायदे
- यह एक अच्छा ऑनलाइन Shopping एप्लीकेशन है, जिसमें आपको महंगे प्रोडक्ट भी सस्ते दामों में मिल जाते हैं.
- हर एक प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कैशबैक मिलता है.
- Shopping में मिले कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- Cashkaro में अनेक सारी लोकप्रिय वेबसाइटें मौजूद हैं, जहाँ से आप खरीददारी कर सकते हैं.
- 100 रूपये का Sign up बोनस मिलता है.
Cashkaro पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- नये यूजर को पुराने यूजर की अपेक्षा में कम कैशबैक मिलता है.
- Withdrawal की प्रोसेस के बाद पैसे बैंक अकाउंट में आने में कम से कम 5 से 7 बिज़नस दिन का समय लगता है.
#23 Loco पैसे कमाने वाला एंड्राइड एप्प
आप Loco App की मदद से घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं और इसमें कमाए गए पैसों को अपने PayPal account में transfer कर सकते हैं.
जैसे ही आप Loco App पर अपने अकाउंट बनाते हैं आपको 0.3$ Sign Up Bounce मिलता है. और 11.5 डॉलर होने के बाद आप इन पैसों को निकाल सकते हैं.
Loco App पर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें उपलब्ध एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और साथ में आप Game खेलकर और Quiz में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं.
Loco App पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Loco App में पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं. जैसे ऑनलाइन क्विज, गेम, टास्क आदि.
- आप Quiz खेलकर अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं और साथ में पैसे कमा सकते हैं.
- Loco App पर कमाये गये पैसों को आप अपने तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- अगर आप गेमर हैं तो गेम की Live Streaming कर सकते हैं, इअमें आपको View के हिसाब से पैसे मिलते हैं.
Loco App पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- कम पढ़ें लिखे लोगों को पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
- इसमें गेम थोड़े कठिन होते हैं, जिनमें Level को कम्पलीट करने के लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी.
#24 IAMO Bazar – Best Earning Application
रेफ़रल एप्प का नाम | CashKaro Apk |
कुल डाउनलोड | 1 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.0+ Ratings |
रिव्यु | 1 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Real Cash |
डेली कमाई | 500 रुपए |
रेफ़रल कोड | 9630649404 |
डाउनलोड लिंक | IAMO BAZAR App |
भुगतान विकल्प | Bank Transfer |
IAMO Bazar ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प है जो एक बहुत ही बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप रोजाना 400 से 500 रूपये आसानी से कमा सकते हैं.
IAMO Bazar पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Account बनाना होता है और उसके बाद आपको इसमें 5 Level मिलते हैं जिन्हें Complete करके आप पैसे कमा सकते हैं. और इसमें कमाए गए पैसों को आप Bank Transfer भी कर सकते हैं. IAMO Bazar application पर 5 Level इस प्रकार से है –
- Level 1 – सबसे पहले इसमें आपको अपने 20 दोस्तों को अपने Referal Link से IAMO Bazar पर Join करवाना होता है. 1 जॉइनिंग के 5 रूपये मिलते हैं. मतलब कि 20 जॉइनिंग के 100 रूपये.
- Level 2 – इसके बाद आपके दोस्त भी 20 – 20 लोगों को जोड़ते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 4 रुपया मिलता है. मतलब कि 20X20 = 400 जॉइनिंग के 1600 रूपये.
- Level 3 – अब आपके Level 2 वाले दोस्त 20 और लोगों को Join करवाते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 3 रुपया मिलता है. मतलब कि 400X20 = 8000 जॉइनिंग के 24000 रूपये.
- Level 4 – इसके बाद आपके Level 3 वाले दोस्त 20 और लोगों को Join करवाते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 2 रुपया मिलता है. मतलब कि 8000X20 = 160000 जॉइनिंग के 320000 रूपये.
- Level 5 – IAMO Bazar आपकी कमाई का अंतिम level है यहाँ पर आपको हर एक जॉइनिंग के 1 रूपये मिलते हैं. मतलब कि 160000 X20 = 3200000 जॉइनिंग के 3200000 रूपये.
आप IAMO Bazar Application को अपने App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. Google Play Store में इस एप्लीकेशन के 10 मिलियन से ज्यादा Installation है. आप नीचे दिए Link से IAMO Bazar को डाउनलोड कर सकते हैं.
IAMO Bazar App Download कर आप इस रेफेर कोड का इस्तेमाल करें Refer Code – 9630649404.
IAMO Bazar पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- level up होने के साथ ही Referral कमाई भी बढती जाती है. आप लाखों रूपये भी Refer के द्वारा कमा सकते हैं.
- इन एप्लीकेशन में अनेक प्रकार की सर्विस उपलब्ध है जैसे कि AC, Car रिपेयर.
- आप यहाँ पर खुद की ऑनलाइन Shop खोल सकते हैं.
- खरीददारी पर आपको कैशबैक मिलता है.
IAMO Bazar पैसा कमाने वाले एप्प के नुकसान
- अगर आपके Referral Link से Sign up करने वाले यूजर लोगों को Refer नहीं करेंगे तो आपकी कमाई पहले Level पर ही रुक जायेगी.
- Referral कमाई करने के लिये Level 1 में मेहनत करनी पड़ेगी.
#25 4 Fun Earning App सबसे बढ़िया पैसा जीतो एप्प
4 Fun Earning App भी एक बहुत Popular App है पैसे कमाने के लिए. इस App में Sign Up करते ही आपको 50 रूपये मिलते हैं और साथ में ही इस App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर भी आपको और आपके दोस्तों को भी पैसे मिलते हैं.
इस App में आपको बहुत सारी Video देखने को मिलती हैं जिन्हें Share करके भी आप पैसे कमा सकते हैं.
4Fun पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- नियमित रूप से विडियो बनाकर Popular Creator बन सकते हैं.
- अपने दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर Follower बढ़ा सकते हैं.
- विडियो अपलोड करने के भी पैसे मिलते हैं.
- दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं.
4Fun पैसा कमाने वाले एप्प का नुकसान
- अधिक पैसे कमाने के लिए आपको Follower बढाने होंगें.
- बिना Follower के पैसे कमाने के अधिक तरीके उपलब्ध नहीं है.
- Referral कमाई बहुत कम है.
#26 ROPOSO App एक पैसा वाला एप्प
ROPOSO App भी एक बढ़िया पैसा कमाने वाला Video Sharing App है जहाँ पर आप Video देख भी सकते हैं और Video बना भी सकते हैं. आप Video Share करके भी और Video बनाकर भी ROPOSO App से पैसे कमा सकते हैं. जब आपके अकाउंट में 5$ जमा हो जाते हैं तो आप इन पैसों को कभी भी निकाल सकते हैं.
Roposo पैसा कमाने वाले एप्प के फायदे
- Roposo App पर विडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं.
- अच्छा कंटेंट अपलोड करके आप अपने Follower बढ़ा सकते हैं.
- Follower के बढ़ने पर विभिन्न माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
- विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं.
- अपने दोस्तों के Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
- विडियो देखकर और Refer करके जो पैसे आपने कमायें हैं उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Roposo पैसा कमाने वाले App के नुकसान
- विडियो देखकर पैसे कमाने में आपको बहुत समय लग जायेगा.
- 1 रूपये कमाने के लिए आपको 1000 कॉइन की जरुरत होगी.
- Follower बढाने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत होगी.
सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एप्प के फायदे
मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के अनेक सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ हमने निम्नलिखित आपको बताये हैं–
- आप घर बैठे पैसे कमाने वाले एप्प का इस्तेमाल फ्री में करके पैसे कमा सकते हैं.
- पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा संसाधनों की जरुरत नहीं पड़ती है, आप अपने स्मार्टफोन जिसमें कि इन्टरनेट है, की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
- अगर आपके पास मौजूदा समय में आय का कोई निश्चित श्रोत नहीं है तो आप पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
- आप कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- पैसे कमाने वाले एप्प यूजर को मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का अवसर देते हैं.
- कुछ एप्लीकेशन के द्वारा आप एक फेमस इंसान बन सकते हैं.
मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्प के नुकसान
हर कोई चीज जो फायदा पहुंचाती हो, उसका कुछ नुकसान भी होता है, इसी प्रकार से पैसे कमाने वाले एप्प के फायदों के साथ – साथ नुकसान भी होते हैं. इनके कुछ नुकसान हमने निम्नलिखित बताये हैं.
- पैसे कमाने वाले एप्प से पैसा कमाने में बहुत अधिक समय लगता है, इतना समय आप किसी अन्य काम पर लगाकर अधिक पैसे कमा सकते हैं.
- यह पैसे कमाने का कोई स्थायी तरीका नहीं है. आप पैसे कमाने के लिए पूरी तरह एप्प पर निर्भर नहीं रह सकते हैं.
- इन एप्प में आपको थोड़े से पैसे कमाने के लिए भी बहुत अधिक मेहनत करनी होती है.
- एप्प से पैसे कमाकर अमीर बनने के लिए आपको किस्मत पर निर्भर रहना पड़ता है.
- अधिक समय तक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से आपको आखों की समस्या हो सकती है.
- कई सारे एप्लीकेशन काम करवा लेने के बाद भी पैसे नहीं देते हैं.
FAQs: Best Paise Kamane Wala App Download
यदि आपको रोज पैसे कमाने है तो “पैसे कैसे कमाए” यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए. जिससे आप भी पैसे कमाने के नये अवसरों को जान सकें.
महिलाएं Meesho App के द्वारा घर से ही अच्छे पैसे कमा सकती हैं.
इस लेख में हमने आपको 25 से ज्यादा सबसे अच्छे पैसे कमाने वाले Apps के बारे में बताया है. पैसा कमाने वाला App के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ऐसे App के बारे में जानना चाहते हैं जिससे आप जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो Winzo App, shopsy App, Upstox App और Groww App सबसे बढ़िया है.
फोन में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे – मीशो एप्प, upstox इत्यादि.
निष्कर्ष – Mobile से पैसा कमाने वाला एप्प हिंदी में
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको 26 Mobile Paisa Kamane wala App के बारे में बताया है. इस लेख में हमने आपको लगभग हर प्रकार की App के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Real Paise Kamane Wala App In Hindi जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुरु शेयर करें और Refferal वाले App को डाउनलोड करके पैसे कामना शुरू करें.
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, finoin जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
आपका धन्यवाद…
nysss information sir
ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत अच्छा जानकारी दिए
उस के लिए धन्यबाद मेरा भी एक ब्लॉग वेबसाइट है जिस पर भारती लोगो का इतिहास GoodGlo नाम के वेबसाइट पर लिखता हु एक टाइम चेक कर के अपना राय दिगिये
Very good
आपकी पोस्ट बहुत ही अछि है और आपने बहुत अछे से एक्सप्लेन किया है बहुत अच्छा पोस्ट लगा पढ़ कर
Nice ideas sir
I like your all post thank you..
thanks for sharing information and valuable articles.
Thanks for this blog.
Techshole bhai aap apna whatsapp no do bhai Mera email id ([email protected]) ye hai.
Per whatsapp karo bhai help me,vakay me aapka content bahut achha hota hai.
nice article I gain great knowledge about online money through your website I like your sEO related blog can you visit our website we have also youtube channel – Stuff Export.
Hii sir mere ghar mei bahut garibi hai sir mujhe online Paise Kamna hai Pls help karo meri 🥺🥺
इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग करना चाहिए जिसमें आपको 1 या 2 साल मेहनत करने पर महीने के 50 हजार से ज्यादा की कमाई हो जाएगी. यह थोड़ा मुश्किल काम है परतु करने वाले के आसान|
यदि आपको ब्लॉग्गिंग में एंट्री लेना है तो आप हमारे फ्री ब्लॉग क्रिएशन प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है. यह सभी के लिए फ्री है जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते है.
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है धन्यवाद।
मेरा एक ब्लॉग है Gyanhindis.com जिसमें मै लिख भी नही पा रही हूं त्रुटी बताकर बंद कर देता है।
हो सके तो एक बार देख कर बता दीजियेनी सही कैसे होगा।
हम आपका सवाल समझ नहीं सकें. कृपया क्या समस्या है बताए.
Supper best knowledge.
Ajay rai
Arvind
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, trendindia24.com जिसमे earn money online and all tech news की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
आपका धन्यवाद…
Money